Share

Contact Us

               Welcome My Site And Blog

                                                   HINDI ENGLISH BIBLE
Aap sabhi  ko jay masih ki agar aap logo ko kuch problem hai to aap hume se email ya whatsapp no ke dvara contact kar sakte hai
Ya bhir site me diye gaye contact form ke dvara se bhi hume se contact kar sakte hai hamara email or mobile no hai
.
Email- Jesusgroupallworld@email.Com

Whatsapp No.- 9826709367


 यहोवा का धन्यवाद करो क्योंकि वह भला है और उसकी करूणा सदा की है!यहोवा के छुड़ाए हुए ऐसा ही कहें, जिन्हें उसने द्रोही के हाथ से दाम दे कर छुड़ा लिया है,और उन्हें देश देश से पूरब- पश्चिम, उत्तर और दक्खिन से इकट्ठा किया है॥वे जंगल में मरूभूमि के मार्ग पर भटकते फिरे, और कोई बसा हुआ नगर न पाया;भूख और प्यास के मारे, वे विकल हो गए।तब उन्होंने संकट में यहोवा की दोहाई दी, और उसने उन को सकेती से छुड़ाया;और उन को ठीक मार्ग पर चलाया, ताकि वे बसने के लिये किसी नगर को जा पहुंचे।लोग यहोवा की करूणा के कारण, और उन आश्चर्यकर्मों के कारण, जो वह मनुष्यों के लिये करता है, उसका धन्यवाद करें!क्योंकि वह अभिलाषी जीव को सन्तुष्ट करता है, और भूखे को उत्तम पदार्थों से तृप्त करता है॥जो अन्धियारे और मृत्यु की छाया में बैठे, और दु:ख में पड़े और बेड़ियों से जकड़े हुए थे,इसलिये कि वे ईश्वर के वचनों के विरुद्ध चले, और परमप्रधान की सम्मति को तुच्छ जाना।तब उसने उन को कष्ट के द्वारा दबाया; वे ठोकर खाकर गिर पड़े, और उन को कोई सहायक न मिला।तब उन्होंने संकट में यहोवा की दोहाई दी, और उस ने सकेती से उनका उद्धार किया;उसने उन को अन्धियारे और मृत्यु की छाया में से निकाल लिया; और उन के बन्धनों को तोड़ डाला।लोग यहोवा की करूणा के कारण, और उन आश्चर्यकर्मों के कारण जो वह मनुष्यों के लिये करता है, उसका धन्यवाद करें!क्योंकि उसने पीतल के फाटकों को तोड़ा, और लोहे के बेण्डों को टुकड़े टुकड़े किया॥मूढ़ अपनी कुचाल, और अधर्म के कामों के कारण अति दु:खित होते हैं।उनका जी सब भांति के भोजन से मिचलाता है, और वे मृत्यु के फाटक तक पहुंचते हैं।तब वे संकट में यहोवा की दोहाई देते हैं, और व सकेती से उनका उद्धार करता है;वह अपने वचन के द्वारा उन को चंगा करता और जिस गड़हे में वे पड़े हैं, उससे निकालता है।लोग यहोवा की करूणा के कारण और उन आश्चर्यकर्मों के कारण जो वह मनुष्यों के लिये करता है, उसका धन्यवाद करें!और वे धन्यवाद बलि चढ़ाएं, और जयजयकार करते हुए, उसके कामों का वर्णन करें॥जो लोग जहाजों में समुद्र पर चलते हैं, और महासागर पर होकर व्यापार करते हैं;वे यहोवा के कामों को, और उन आश्चर्यकर्मों को जो वह गहिरे समुद्र में करता है, देखते हैं।क्योंकि वह आज्ञा देता है, वह प्रचण्ड बयार उठकर तरंगों को उठाती है।वे आकाश तक चढ़ जाते, फिर गहराई में उतर आते हैं; और क्लेश के मारे उनके जी में जी नहीं रहता;वे चक्कर खाते, और मत वाले की नाईं लड़खड़ाते हैं, और उनकी सारी बुद्धि मारी जाती है।तब वे संकट में यहोवा की दोहाई देते हैं, और वह उन को सकेती से निकालता है।वह आंधी को थाम देता है और तरंगें बैठ जाती हैं।तब वे उनके बैठने से आनन्दित होते हैं, और वह उन को मन चाहे बन्दर स्थान में पहुंचा देता है।लोग यहोवा की करूणा के कारण, और उन आश्चर्यकर्मों के कारण जो वह मनुष्यों के लिये करता है, उसका धन्यवाद करें।और सभा में उसको सराहें, और पुरनियों के बैठक में उसकी स्तुति करें॥वह नदियों को जंगल बना डालता है, और जल के सोतों को सूखी भूमि कर देता है।वह फलवन्त भूमि को नोनी करता है, यह वहां के रहने वालों की दुष्टता के कारण होता है।वह जंगल को जल का ताल, और निर्जल देश को जल के सोते कर देता है।और वहां वह भूखों को बसाता है, कि वे बसने के लिये नगर तैयार करें;और खेती करें, और दाख की बारियां लगाएं, और भांति भांति के फल उपजा लें।और वह उन को ऐसी आशीष देता है कि वे बहुत बढ़ जाते हैं, और उनके पशुओं को भी वह घटने नहीं देता॥फिर अन्धेर, विपत्ति और शोक के कारण, वे घटते और दब जाते हैं।और वह हाकिमों को अपमान से लाद कर मार्ग रहित जंगल में भटकाता है;वह दरिद्रों को दु:ख से छुड़ा कर ऊंचे पर रखता है, और उन को भेड़ों के झुंड सा परिवार देता है।सीधे लोग देख कर आनन्दित होते हैं; और सब कुटिल लोग अपने मुंह बन्द करते हैं।जो कोई बुद्धिमान हो, वह इन बातों पर ध्यान करेगा; और यहोवा की करूणा के कामों पर ध्यान करेगा॥मैं तो पानी से तुम्हें मन फिराव का बपतिस्मा देता हूं, परन्तु जो मेरे बाद आनेवाला है,

वह मुझ से शक्तिशाली है; मैं उस की जूती उठाने के योग्य नहीं  वह तुम्हें पवित्र आत्मा और आग से बपतिस्मा देगा